राष्ट्रीय

मिजोराम शांति की राह पर फल-फूल रहा है : राज्यपाल

आइजोल, 26 जनवरी (आईएएनएस)| मिजोराम के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि शांति से संचालित राज्य विकास और आर्थिक समृद्धि के राह पर आगे बढ़ रहा है।

गणतंत्र दिवस पर असम राइफल्स मैदान पर तिरंगा फहराने के बाद शर्मा ने कहा,सरकार के अलावा, कानून लागू करने वाली एजेंसियों, सिविल सोसायटी, स्वैच्छिक संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों और धार्मिक संस्थानों जैसे चर्च और मीडिया के सामूहिक प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया है कि मिजोरम देश के सबसे शांतिपूर्ण राज्यों में से एक बना है।

शर्मा ने कहा, शांति से संचालित राज्य विकास और आर्थिक समृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि नई भूमि उपयोग नीति (एनएलयूपी) जैसे राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रम ने पिछले 6-7 वर्षों में राज्य के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में उल्लेखनीय विकास और परिवर्तनों को शुरू किया है।

राज्यपाल ने कहा, एनएलयूपी 14 जनवरी, 2011 को सफलतापूर्वक कार्यान्वित हुई। इस योजना ने राज्य के आर्थिक परिदृश्य को बदला है और मिजोराम एवं इसके किसानों के विकास को बढ़ावा दिया है।

शर्मा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान नए आर्थिक विकास कार्यक्रम के तहत 750 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

शर्मा ने कहा, उद्यमिता विकास योजनाओं पर जोर दिया गया है। राज्य के लोगों के उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि 60 मेगावाट की तुइरियल हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना को पूरा कर लिया गया और पिछले साल 16 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन भी किया।

उन्होंने आइजोल शहर में एक त्वरित और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था प्रदान करने के लिए दोपहिया टैक्सी परमिट सिस्टम का भी विशेष रूप से उल्लेख किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close