एनएसीएन-यू का स्वयंभू ‘ब्रिगेडियर’ चोपे गिरफ्तार
दीमारपुर/नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लूटे गए सरकारी हथियारों और गोला-बारूद को भूमिगत नागा विद्रोहियों को आपूर्ति करने के छह साल पुराने एक मामले में संलिप्तता के लिए एनएससीएन-यूनीफिकेशन के स्वयंभू ब्रिगेडियर अहेतो चोपे को गिरफ्तार कर लिया है।
एनआईए के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और असम राइफल्स द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में बुधवार चोपे को गिरफ्तार किया गया। वह पांच साल से अधिक समय से फरार था।
अधिकारी ने कहा कि टीम ने उसके पास से एक एके-56 राइफल, मैग्जीन के साथ दो 9एमएम की दो पिस्तौलें, गोला-बारूद और 1.32 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
उन्होंने कहा, चोपे पर एनएससीएन-यू और एनएससीएन-के के भूमिगत नागा गुटों को सरकारी हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति करने का आरोप है।
चोपे को गुरुवार दीमापुर में एनआईए की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि दीमापुर अदालत ने मार्च 2013 में एनआईए द्वारा दर्ज मामले में चोपे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। वह नागालैंड में दीमापुर के निकट यूनिटी गांव का निवासी है।