गोवा एलपीजी कार्ड धारकों को नारियल पर मिलेगी छूट
पणजी, 26 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा में लोगों को किफायती दरों पर नारियल मुहैया कराने के मकसद से प्रदेश सरकार ने इसकी कीमतों पर छूट देने का एलान किया है।
प्रदेश के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने शुक्रवार को कहा कि एलपीजी कार्ड धारकों को छूट के साथ सस्ते दर पर नारियल बेचे जाएंगे। प्रदेश सरकार को नारियल पर छूट देने की घोषणा खुले बाजार में इसकी कीमतों में अनपेक्षित वृद्धि के कारण करनी पड़ी। सरदेसाई ने कहा कि इस कदम से खुले बाजार में नारियल के दाम में कमी आएगी।
वह दक्षिण गोवा स्थित मरगाव में गणतंत्र दिवस समारोह में बोल रहे थे। प्रदेश में पिछले कुछ सप्ताह में नारियल की कीमतों में 50 फीसदी की वृद्धि हुई है। औसतन एक नारियल की कीमत 40 से 50 रुपये हो गई है।
सरदेसाई ने कहा, मैंने मुख्यमंत्री (मनोहर पर्रिकर) से बात की है। नारियल एलपीजी कार्ड में दिए जाएंगे और गोवा वानिकी विभाग की गाड़ियों पर इसकी बिक्री की जाएगी।
उन्होंने कहा, हम हर परिवार को 20 रुपये प्रति नारियल की दर से 30 नारियल मुहैया करवाएंगे। नारियल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार कदम उठाएगी।
नारियल तटीय प्रदेश गोवा के लोगों के भोजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां लोग नारियल से कई प्रकार के व्यंजन तैयार करते हैं।