इस महिला टीचर की खूबसूरती बन गई आफत, स्कूल ने नौकरी से निकाला
नई दिल्ली। कहते हैं कि महिला अगर खूबसूरत हो तो उसकी चर्चा चारों ओर होती है।
महिला स्वयं भी अपनी खूबसूरती को लेकर हमेशा उत्साहित रहती है लेकिन कभी-कभी यही खूबसूरती उसके लिए बड़ा खतरा साबित होती है।
दरअसल 26 साल की महिला टीचर जो देखने में बला की खूबसूरत है।
स्कूल में वह बच्चों को ज्ञान बाटती है लेकिन स्कूल प्रशासन को यह रास नहीं आया। स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल से निकाल दिया है। दरअसल इस महिला टीचर पर उसकी खूबसूरती के चलते बच्चों पर गलत प्रभाव डालने का आरोप भी लगा है। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसे स्कूल से निकाल दिया है। रूस के येकातेरिनबर्ग शहर की रहने वाली बला की खूबसूरत इस स्कूल टीचर विक्टोरिया डेमेस्कीना को उसकी सुन्दरता के लिए इतनी बड़ी सजा मिली है।
दरअसल कहा जा रहा है कि बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर दबाव बनाते हुए शिकायत कर डाली कि विक्टोरिया जरूरत से ज्यादा सुंदर है और इस्टाग्राम पर अपनी फोटो डालकर अपने हुस्न का जादू चलाने की कोशिश कर रही है और इस कारण से बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। उधर इस टीचर ने सारी बातों से किनारा करते हुए कहा हा कि इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें वो शेयर करती हैं वह केवल उनकी जिंदगी की यादें जोड़ने के लिए करतीं है। उसका किसी से कोई लेना-देना नहीं है।