कलिंगा स्टेडियम की क्षमता 2018 विश्व कप तक होगी दोगुनी
भुवनेश्वर, 26 जनवरी (आईएएनएस)| यहां के कलिंगा स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता इस साल होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप तक दोगुनी हो जाएगी। भारत इसी साल नवंबर में विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।
अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इसके अलावा स्टेडियम में ही एक और हॉकी टर्फ का काम इसी साल जुलाई में पूरा हो जाएगा। विश्व कप का आयोजन 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच किया जाएगा।
मुख्य सचिव ए.पी. पाधी ने समीक्षा बैठक के बाद कहा, मुख्य हॉकी स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता को दोगुना कर दिया जाएगा। हमारा ध्यान मैच के दौरान विश्व स्तर की लाइटनिंग, सर्वश्रेष्ठ अवसंरचना और मेहमानों को न भूलने वाला आतिथ्य प्रदान करने पर है।
उन्होंने कहा कि नया स्टेडियम इसी साल जून तक पूरा हो जाएगा। पाधी ने कहा कि दोनों स्टेडियमों में ओलम्पिक नियमों के मुताबिक टर्फ बिछाई जाएगी जबकि पुरानी टर्फ राउरकेला और सांबलपुर हॉकी स्टेडियम में पहुंचा दी जाएगी।
हॉकी इंडिया (एचआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इलेना नोर्मेन ने कहा, सभी चीजें सही तरीके से चल रही हैं। हम स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता पर अंतिम फैसला ले रहे हैं। कुछ ही महीनों में टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।