राष्ट्रीय
उत्तराखंड गणतंत्र दिवस के रंग में रंगा
देहरादून, 26 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तराखंड में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस का जश्न पारंपरिक उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने औपचारिक परेड में सलामी ली, इस अवसर पर राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक पौधा लगाया।
न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह ने साथी न्यायाधीशों की उपस्थिति में नैनीताल उच्च न्यायालय में ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य स्थानों पर मनाया गया। कई स्कूल बैनरों और तिरंगे से सजे दिखे। प्रमुख सरकारी इमारतों में बल्ब लगाए गए।
हरिद्वार के कनखल में पतंजली योगपीठ में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया, जहां योग गुरु बाबा रामदेव ने भारतीय ध्वज फहराया।
अपने संबोधन में बाबा रामदेव ने लोगों से आग्रह किया कि वे विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए गए उत्पादों से दूर रहें।