उत्तर कोरिया का दक्षिण कोरिया के साथ संबंधो में सुधार का आह्वान
प्योंगयांग, 26 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया की राजनीतिक पार्टियों एवं संगठनो ने यहां एक संयुक्त सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों में सुधार का आह्वान किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से बताया, बैठक में दोनों पक्षों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने और कोरियाई प्रायद्वीप पर सैन्य तनाव को कम करने का आग्रह किया गया। बैठक के दौरान दोनो देशों के बीच की गलतफहमी एवं अविश्वास को हटाने और 15 जून के संयुक्त घोषणा एवं 4 अक्टूबर के संयुक्त घोषणापत्र के अनुसार उत्तर-दक्षिण कोरिया संबंधों को बेहतर करने का भी आग्रह किया गया।
दोनों घोषणापत्र पर क्रमश: 2000 और 2007 में अंतर-कोरियाई सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने हस्ताक्षर किए थे।
केसीएनए के अनुसार, प्रतिभागियों ने स्वतंत्र पुनर्मिलन की इच्छा को दर्शाने के लिए घोषणापत्र पर किए गए हस्ताक्षर की वर्षगांठ और इस वर्ष अन्य अवसरों पर संयुक्त बैठक करने का आग्रह किया।