अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क मेयर घूस मामला : भारतवंशी रेस्तरां मालिक ने दोष स्वीकारा

न्यूयॉर्क, 25 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय मूल के अमेरिकी रेस्तरां मालिक हरेंद्र सिंह ने अदालत की बंद कमरे की सुनवाई में न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो को घूस देने का प्रयास करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है। ‘टाइम्स’ ने अदालत के रिकॉर्ड के हवाले से बताया कि सिंह ने लॉन्ग द्वीप में संघीय न्यायाधीश के समक्ष डी ब्लासियो को घूस देने का प्रयास करने का अपराध अक्टूबर 2016 में ही स्वीकार कर लिया था।

टाइम्स के मुताबिक, हालांकि इसे एक साल से भी अधिक समय बाद मंगलवार को लॉन्ग द्वीप पर नसाउ काउंटी के पूर्व प्रमुख एडवर्ड मनगानो की सुनवाई के दौरान सार्वजनिक किया गया।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, सिंह ने घूस के छह अन्य असंबद्ध मामलों में भी दोष स्वीकार किया था।

इस मामले में मेयर पर आरोप दायर नहीं किए गए हैं और उनका अदालती दस्तावेजों में ऑफिशियल2 के नाम से उल्लेख किया गया है, जो टाइम्स के मुताबिक, स्पष्ट रूप से डी ब्लासियो के लिए है।

अभियोजक पक्ष कभी-कभार अदालती दस्तावेजों में नेताओं के नाम का उल्लेख नहीं करते।

मेयर को घूस देने के प्रयास के मामले के केंद्र में रहा सिंह का वाटर्स एज रेस्तरां 2015 में बंद हो गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close