अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी नियामक कर रहा टेस्ला ऑटोपायलट हादसे की जांच

वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) ने बुधवार को कहा कि वह कैलिफोर्निया राज्य में टेस्ला मोटरकार के ऑटोपॉयलट मोड हादसे की जांच के लिए जांचकर्ताओं को भेज रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, दक्षिण कैलिफोर्निया के राजमार्ग पर सोमवार को टेस्ला मॉडल एस सेडान से एक जलता हुआ ट्रक पीछे से आकर टकराया।

राजमार्ग के आपातकालीन लेन में आग वाले ट्रक को पार्क किया गया था, जिससे यह दूसरा हादसा हुआ। चालक के अनुसार, टेस्ला ऑटोपॉयलट मूड में चल रही थी।

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने मंगलवार को कहा कि वह पहले दो जांचकर्ताओं को घटनास्थल पर जमीनी जांच के लिए भेज दिया है।

टेस्ला ऑटोपायलट सुविधा की दुर्घटना मामले में सुरक्षा एजेंसी की यह दूसरी जांच है। टेस्ला व दूसरी प्रमुख ऑटो कंपनिया स्वचालित वाहनों की जल्द तैनाती के लिए संघीय कानून की मांग कर रही है।

टेस्ला ने एक बयान में कहा कि ऑटोपायलट का इस्तेमाल पूरी तरह योग्य चालक के लिए है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने कहा कि जब वाहन ऑटोपायलट मोड में हो तो चालकों को सिर्फ अपने हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखने की जरूरत है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close