राष्ट्रीय

हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को 8 फीसदी अंतरिम राहत

शिमला, 25 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गुरुवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 1 जनवरी 2017 से 8 फीसदी की अंतरिम राहत की घोषणा की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस अंतरिम राहत से सरकार के खजाने पर 700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

कुल्लू जिले के अन्नी शहर में 48वें राज्य दिवस के समारोह की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर ने यह भी घोषणा की कि अन्नी के सिविल अस्पताल की 50 बिस्तरों की क्षमता को दोगुनी कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बशलेओ पास के जरिए जानेवाली साराहन-बथड सड़क को प्रमुख जिला सड़क घोषित किया और कहा कि इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।

40 किलोमीटर लंबी इस सड़क के पूरा होने से कुल्लू जिले के निर्माड ब्लॉक के 26 ग्राम पंचायत सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे।

राज्य में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी योजना उड़ान लांच करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री से राज्य के दूरदराज के इलाकों को हवाई संपर्क से जोड़ने को लेकर बातचीत हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close