खेल

जोहान्सबर्ग टेस्ट : दूसरे दिन भोजनकाल तक दक्षिण अफ्रीका 81/3

जोहान्सबर्ग, 25 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका ने वंडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और अखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहले सत्र का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। भोजनकाल तक हाशिम अमला 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। मेजबान अभी भी भारत से 106 रन पीछे हैं।

भारत ने दूसरे दिन के पहले सत्र में मेजबान टीम के दो बल्लेबाजों को आउट किया। पहले दिन भारत को शुरुआती सफलात दिलाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे दिन डीन एल्गर को विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों कैच करा मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया। एल्गर ने चार रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 40 गेंदें खेलीं।

इसके बाद बुधवार के नाबाद नाइटवॉचमैन कागिसो रबादा (30) और अमला ने मेजबान टीम को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। राबादा जब अपने पैर जमा चुके थे, तभी ईशांत शर्मा की गेंद रबादा के बल्ले को छूती हुई चौथी स्लिप में खड़े अंजिक्य रहाणे के हाथों में गई। रहाणे ने बेहतरीन कैच पकड़ते हुए भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

अभी अमला विकेट पर जमे हुए हैं और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की धुरी माने जाने वाले अब्राहम डिविलियर्स विकेट पर आ चुके हैं। डिविलियर्स ने अभी तक खाता नहीं खोला है। मेजबान टीम को अगर अच्छी बढ़त लेना है तो इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना जरूरी है और भारतीय टीम ऐसा होते देखना नहीं चाहेगी।

इससे पहले, मैच के पहले दिन भारतीय टीम 187 रनों पर ही ढेर हो गई थी। वंडर्स की तेज और उछाल भरी पिच पर अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया और सिर्फ तीन बल्लेबाजों को ही दहाई के आंकड़े तक पहुंचने दिया।

कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने बेहद धीमी लेकिन सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 179 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब भारत ने 13 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे।

अंत में भुवनेश्वर ने बहुमूल्य 30 रनों की पारी खेल भारत को 187 के कुल स्कोर तक पहुंचाया था।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से राबादा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने मोर्केल, और अंदिले फेहुलकवायो को दो-दो सफलताएं मिलीं। लुंगी नगिडी को एक विकेट मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close