प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम घोषित
कैनबरा, 25 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया ने इस साल फरवरी में दक्षिण कोरिया में आयोजित हो रहे शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में शामिल 40 खिलाड़ी शीतकालीन ओलम्पिक खेलों की 16 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन नौ फरवरी से हो रहा है। इनमें बॉबस्ले, एल्पाइन स्कीइंग, स्पीड स्केटिंग, ल्यूज स्पर्धाएं भी शामिल हैं।
आस्ट्रेलियाई टीम के शेफ दे मिशन इयान चेस्टरमैन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के इतिहास में शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के लिए यह सबसे बेहतरीन टीम है। इस टीम में दो विश्व चैम्पियन ब्रिट कोक्स और स्कॉटी जेम्स शामिल हैं।
आस्ट्रेलिया ओलम्पिक समिति (एओसी) की प्रेस विज्ञप्ति में गुरुवार को चेस्टरमैन ने कहा, प्योंगचांग तैयार है। हमारे एथलीट उत्साहित हैं और उनका ध्यान अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होने से पहले अपने अंतिम अभ्यास पर है।
इस टीम में दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता व एरियल फ्रीस्टाइल स्कीइंग एथलीट लेडिया लासिला भी शामिल हैं। वह पांचवीं बार शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं।