अन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO: दांतों से स्मार्टफोन की बैटरी चेक करना पड़ा भारी, हुआ ब्लास्ट

बीजिंग। पड़ोसी देश चीन में एक शख्स को अपने दांतों से मोबाइल फोन की बैटरी निकालना महंगा पड़ गया। उसके ऐसा करते ही बैटरी में ब्लास्ट हो गया। हालांकि इस हादसे में वह बाल-बाल बच गया।

सोशल मीडिया पर उस इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के सीसीटीवी कैमरा में यह नजारा कैद हो गया जिसमें एक शख्स बैटरी को दांत से चबाता है। उसके बाद वह एकदम से फट जाती है। वह खुद भी बुरी तरह डर जाता है और उसके आसपास मौजूद अन्य ग्राहक और स्टोर का स्टाफ भी घबरा जाता है।

हालांकि इस एक्सीडेंट में कोई हताहत नहीं हुआ। कहा जा रहा है कि यह शख्स अपने आईफोन की बैटरी रिप्लेस करवाने गया था। पता नहीं उसे क्या सूझा कि बैटरी की प्रमाणिकता को परखने के लिए उसने दांत का सहारा लिया। आईफोन की बैटरी लिथियम ऑयन से बनी हुई थी।

अगर एक्सपर्ट की सलाह को मानें, तो फोन बैटरी को कभी भी मुंह में नहीं डालना चाहिए क्योंकि बैटरी कई प्रकार के कैमिकल्स से बनाई जाती है और लीथियम ऑयन से भरपूर होती है। यह जरूरी नहीं है कि हर बार बैटरी में इतना खतरनाक धमाका हो लेकिन चिंगारी लगने की आशंका हमेशा ही रहती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close