आस्ट्रेलियन ओपन : पहले ग्रैंड स्लैम के लिए भिड़ेंगी हालेप व वोज्नियाकी
मेलबर्न, 25 जनवरी (आईएएनएस)| विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज सिमोना हालेप और दूसरे स्थान पर काबिज कैरोलिना वोज्नियाकी साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं और अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर हैं।
हालेप और वोज्नियाकी ने अभी तक कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है। ऐसे में दोनों के लिए यह खिताबी मुकाबला बेहद अहम होगा।
रोमानिया की हालेप ने गुरुवार को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जर्मनी की एंजेलीक केर्बर को मात दी। केर्बर ने इस मैच में हालेप को कड़ी टक्कर दी।
हालेप ने वर्ल्ड नंबर-16 केर्बर को दो घंटे और 20 मिनट तक चले मैच में 6-3, 4-6, 9-7 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा जहां वह वल्र्ड नम्बर-2 टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना वोज्नियाकी से भिड़ेंगी।
एक अन्य मैच में डेनमार्क की खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी ने बेल्जियम की एलिसे मर्टेस को मात दी।
वोज्नियाकी ने एक घंटे और 37 मिनट के भीतर वर्ल्ड नम्बर-37 मर्टेस को 6-3, 7-6 (7-2) से मात देकर फाइनल में कदम रखा।