राष्ट्रीय

भारत, थाईलैंड ने आर्थिक संबंधों, सुरक्षा पर चर्चा की

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को थाईलैंड के अपने समकक्ष प्रयुत चान ओ चान के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक एवं व्यावसायिक आदान-प्रदान, रक्षा और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, आर्थिक एवं व्यावसायिक आदान-प्रदान, कनेक्टिविटी, रक्षा एवं सुरक्षा, सांस्कृतिक सहयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान पर निर्णायक बातचीत।

भारत और थाईलैंड के बीच लगभग आठ अरब डॉलर का व्यापार होता है, जिससे सर्वाधिक लाभ थाईलैंड को ही होता है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत, म्यांमार और थाईलैंड को जोड़ने वाले एक त्रिपक्षीय राजमार्ग का कामकाज जारी है, जो 2019 के अंत तक शुरू हो जाएगा।

इस साल जुलाई में थाईलैंड दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) के लिए भारत के समन्वयक की भूमिका ग्रहण करेगा।

प्रयुत भारतीय-आसियन वार्ता भागीदारी के 25 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को होने जा रहे सम्मेलन में शिरकत के लिए बुधवार को यहां पहुंच गए थे।

इस सम्मेलन में 10 आसियान देशों के राष्ट्रप्रमुख हिस्सा लेंगे।

आसियान देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close