राष्ट्रीय

दिल्ली में धुंधभरी सुबह, 17 रेलगाड़ियां रद्द

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार सुबह घने से मध्यम कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक हैं।

मौासम विभाग के अनुसार, दिन की शुरुआत में पालम में श्यता 50 मीटर और सफदरजंग में 100 मीटर रही। हालांकि, सुबह 8.30 बजे तक श्यता सुधरकर पालम में 100 मीटर और सफदरजंग में 400 मीटर हो गई।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को 4.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, गुरुवार को बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कम श्यता के कारण उत्तरी भारत में 17 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई जबकि पांच के समय में परिवर्तन किया गया और 27 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।

अधिकतम तापमान के 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, पूरे सप्ताह तापमान बढ़ेगा।

राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्तर भी बेहद खराब रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वास्तविक समय प्रदूषण विश्लेषण के अनुसार, सुबह 9 बजे मुख्य प्रदूषक पीएम2.5 एवं पीएम10 या हवा में 2.5 और 10 माइक्रोमीटर से कम व्यास वाले कण क्रमश: 138 और 221 यूनिट रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close