केरल : माकपा नेता के बेटे पर धोखाधड़ी के आरोप
तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (आईएएनएस)| केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक शीर्ष नेता के बेटे द्वारा कथित रूप से धोखाधड़ी किए जाने की खबरों से एक बड़ा विवाद पैदा हो गया है।
विवाद के बाद कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्ष ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन और माकपा के शीर्ष नेतृत्व से आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी है। वहीं सत्तारूढ़ वाम दल ने कुछ भी गलत होने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। एक प्रमुख स्थानीय भाषा के अखबार मे प्रकाशित खबर के मुताबिक, दुबई की एक कंपनी ने माकपा पोलित ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि केरल माकपा के एक शीर्ष नेता के बेटे ने उसके साथ 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।
कंपनी ने माकपा पोलित ब्यूरो को बताया कि अगर पैसा वापस दिलाने के लिए कदम नहीं उठाया गया तो कंपनी इंटरपोल से संपर्क करेगी और दुबई में कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।
यह आरोप माकपा के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन के बड़े बेटे बिनय वी. बालाकृष्णन से संबंधित है।
राज्य विधानसभा में संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री विजयन या पार्टी मीडिया की खबर पर प्रतिक्रिया दें।
दिल्ली में, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को रपट पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन वह इस बात पर कोई जवाब देने में विफल रहे कि रपट सही पाए जाने पर वह क्या कार्रवाई करेंगे।
भाजपा की केरल राज्य इकाई के महासचिव के. सुरेंद्रन ने कहा कि पार्टी ने अपनी जांच में पाया है कि रपट सही है और वह इस मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे।
मीडिया से बातचीत में बिनय ने कहा कि इस वक्त उनके खिलाफ दुबई में कोई मामला नहीं है।
कंपनी के प्रायोजक, एच.आई.ए. अल मर्जूकी ने पांच जनवरी की तारीख वाले एक तीन पन्नों के पत्र में कहा था कि उन्होंने 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बिनय के खिलाफ कानून कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पत्र स्थानीय मीडिया में छाया हुआ है।