हमास ने नई फिलिस्तीन रणनीति का आह्रान किया
गाजा, 24 जनवरी (आईएएनएस)| इस्लामी हमास आंदोलन ने फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सम्मेलन से एक नई फिलिस्तीनी रणनीति बनाने का आह्रान किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास नेता इस्माइल हनीयाह ने मंगलवार को एक टेलीविजन भाषण में एक नई रणनीति की आवश्यकता पर जोर दिया जो फिलिस्तीनी मुद्दे को प्रभावित करने वाली अमेरिका और इजरायल की घोषणा से निपट सके।
रिपोर्ट में हनीयाह के हवाले से बताया गया है, हम ऐसे सम्मेलन में भाग लेने के लिए कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं, खासकर मिस्र की राजधानी काहिरा में जो फिलिस्तीनी सुलह का प्रायोजक है।
उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के इजरायल दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि इजराइल की संसद में उनका भाषण साबित करता है कि अमेरिका का यहूदी प्रशासन के साथ रणनीतिक गठबंधन है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस्लामी और अरब राष्ट्रों के हितों और आवश्यकताओं पर कोई विचार नहीं करता है।
हनीयाह ने अमेरिकी प्रशासन पर जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देकर फिलस्तीन देश के गठन की मुहिम को निशाना बनाने का आरोप लगाया।