खेल

कर्नाटक के प्रशंसकों में आईएसएल-4 का जुनून चरम पर

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन को अब तक भारत में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन इसका सबसे अधिक लुत्फ कर्नाटक के प्रशंसक उठा रहे हैं। कर्नाटक में लीग के चौथे सीजन को 2.4 करोड़ लोग देख रहे हैं। इसका मुख्य कारण इस साल सीजन में शामिल हुई नई टीम बेंगलुरु एफसी है।

इस टीम के प्रति कर्नाटक के प्रशंसकों में खासा जुनून है, जो आईएसएल की लोकप्रियता को और भी बढ़ा रहा है। ऐसे में सीजन-3 की तुलना में लीग के इस सीजन में दर्शकों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।

इस साल आईएसएल लीग में आठ के बजाए 10 टीमें खेल रही हैं। इस सीजन में बेंगलुरु एफसी के साथ जमशेदपुर एफसी भी नई टीम के तौर पर लीग में शामिल हुई है।

इस पर ‘स्टार इंडिया’ के प्रवक्ता ने कहा, इस लीग के प्रति कर्नाटक के प्रशंसकों के बीच जुनून का नजारा रोमांचक है। इसका सबसे बड़ा कारण उसकी घरेलू टीम बेंगलुरु एफसी का इस लीग में प्रवेश करना है। यह टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और खिताबी दावेदार के रूप में उभर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close