जेरोम पॉवेल फेडरल रिजर्व के अगले प्रमुख
वाशिंगटन, 24 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को फेडरल रिजर्व के अगले अध्यक्ष के लिए जेरोम पॉवेल के नाम की पुष्टि कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, द्विदलीय मतदान में सीनेट के सदस्यों ने पॉवेल को 12 के मुकाबले 85 वोटों के साथ चार साल की अवधि के लिए केंद्रीय बैंक का नेतृत्व करने की मंजूरी दे दी। पॉवेल तीन फरवरी को जैनेट येलेन का कार्यकाल समाप्त होने पर यह पदभार संभालेंगे।
पॉवेल फिलहाल फेडरल के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के सदस्य हैं, जिन्हें पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नामित किया था।
पिछले साल नवंबर में नए पद को लेकर पॉवेल ने कहा था कि वह मौद्रिक नीति को सुदृढ़ और कुछ वित्तीय संस्थानों पर नियामकों के बोझ को कम कर केंद्रीय बैंक का समर्थन करेंगे।
पॉवेल इससे पहले जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश प्रशासन में राजस्व विभाग में अवर सचिव रह चुके हैं।