खेल

सुन के खिलाफ गलतियों से सीख लेकर सेमीफाइनल में उतरूंगी : विनेश

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग-3 (पीडब्ल्यूएल) में मंगलवार रात यूपी दंगल की आइकॉन स्टार विनेश फोगाट के विजयरथ पर हरियाणा हैमर्स की सुन यनान ने रोक लगा दी। रोमांचक मुकाबले की आशा लगाए दर्शकों को विनेश की हार से निराशा हाथ लगी। अब विनेश का कहना है कि वह इस हार से सीख लेकर सेमीफाइनल में सुन के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ उतरेंगी।

सेमीफाइनल में एक बार फिर यूपी और हरियाणा की भिड़ंत होने जा रही है, जिससे विनेश और सुन के बीच एक और मुकाबला देखने को मिलेगा। लीग मुकाबले में सुन के खिलाफ मिली हार से मौजूदा नेशनल चैम्पियन विनेश निराश हैं, लेकिन उम्मीद जता रही हैं कि सेमीफाइनल में वह अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर उतरेंगी।

लीग में मंगलवार को खेले गए मौजूदा सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में विनेश को सुन के खिलाफ 7-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। विनेश के लिए अब जीत इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इस साल एशियन चैम्पियनशिप में उन्हें सुन यनान के खिलाफ खेलना है।

इस लीग में सुन के निजी कोच फरी बेसाराफी, विनेश के इस प्रदर्शन से हैरान दिखे। उन्होंने कहा कि विनेश एक अच्छी पहलवान हैं, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें अधिक आक्रामक होने से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।

फरी स्वीडन की ओर से 1992 और 1996 में ओलिंपिक खेल चुके हैं और पिछले तीन ओलिंपिक से कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close