खेल

पीडब्ल्यूएल : विनेश को मिलेगा सुन से हिसाब चुकाने का एक और मौका

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| अपने आखिरी लीग मैच में यूपी दंगल को 3-4 से शिकस्त देने वाली हरियाणा हैमर्स की टीम गुरुवार को होने वाले प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे सेमीफाइनल में इसी टीम से भिड़ेगी। हेलन मारूलिस के चोट से उबरने से हरियाणा टीम को बहुत खुशी हुई है। दोनों टीमों के बीच यह मैच सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है।

लीग मुकाबले में पिछली चैम्पियन हरियाणा हैमर्स ने पुरुषों का 74 किलो वर्ग और महिलाओं का 50 किलो वर्ग मुकाबला जीतकर अपनी जीत निश्चित कर ली थी। इन दोनों वर्गो में यूपी दंगल को महारथ हासिल थी, लेकिन विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता खेतिक सबालोव के सामने एक नहीं चली और रही सही कसर यूपी की आइकन खिलाड़ी विनेश फोगाट की सुन यनान के हाथों 5-17 की हार से पूरी कर दी।

इस हार से विनेश रियो ओलिम्पिक में चोट की वजह से मैदान छोड़ने का हिसाब चुकता नहीं कर पाईं। हालांकि ,अब गुरुवार को उन्हें इसका हिसाब चुकता करने का एक मौका और मिलेगा। यूपी की वल्र्ड चैम्पियन वानेसा के सामने अब ओलिम्पिक व विश्व चैम्पियन हेलन मारूलिस होंगी।

गीता और सरिता का मुकाबला इस टाई का निर्णायक पहलू साबित हो सकता है। हालांकि, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गीता ने सरिता को हराया है लेकिन सरिता दिलेरी के साथ साक्षी मलिक से लड़ीं। इससे उन्होंने गीता के लिए नई चुनौतियां रखी हैं।

यूपी दंगल सह-मालिक सनी कत्याल ने कहा कि चार मैच जीतने के बाद पांचवें मैच में झटका खाना टीम के लिए एक नसीहत साबित होगा और अब हरियाणा से हार का हिसाब चुकता करने में यूपी टीम जरूर सफल होगी।

इस पर हरियाणा के सह-मालिक भूपेंद्र का कहना है कि उनकी टीम की नजर फाइनल जीतने पर है। उससे पहले इन दोनों मैचों के लिए रणनीति तैयार होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close