लीबिया : दोहरे कार बम विस्फोट में 27 की मौत
त्रिपोली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| लीबिया के बेंगाजी शहर में एक मस्जिद के पास हुए दोहरे कार बम विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट मंगलवार रात हुए। दोनों विस्फोट महज कुछ मिनटों के अंतर पर हुए।
पहला विस्फोट अल-स्लेमानी इलाके की मस्जिद के सामने उस समय हुआ जब नमाज के बाद लोग मस्जिद से बाहर आ रहे थे। चिकित्सक व स्थानीय निवासी जैसे ही घायलों की मदद के लिए आए उसी स्थान पर दूसरा विस्फोट हो गया।
इस हमले में एक सैन्य अधिकारी की भी मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 32 लोग घायल हैं।
फिलहाल इस हमले की किसी आतंकवादी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
लीबिया में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएसएमआईएल) ने हमले की निंदा करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में कहा, यूएनएसएमआईएल बेंगाजी में हुए इस भयावह हमले की निंदा करता है जिसमें नागरिकों सहित कई लोग मारे गए।