जॉर्डन व फिलिस्तीन ने द्विराष्ट्र-समाधान पर जोर दिया
अम्मान, 24 जनवरी (आईएएनएस)| जॉर्डन और फिलिस्तीन ने मंगलवार को फिलिस्तीन-इजरायल के बीच के विवाद के द्विराष्ट्र-समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। सरकारी न्यूज एजेंसी पेत्रा ने यह जानकारी दी। द्विराष्ट्र-समाधान इजरायल के साथ-साथ एक आजाद फिलिस्तीन देश बनाने की बात करता है जिसकी राजधानी पूर्वी जेरूसलम होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबद्धता जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमन सफदी और फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन (पीएलओ) की कार्यकारी समिति के महासचिव साएब एरेकात के बीच हुई बैठक में जताई गई।
सफदी ने जार्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस के बीच हुई बैठक और द्विराष्ट्र-समाधान के आधार पर इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष को हल करने के प्रयासों का एरेकात को ब्योरा दिया।
एरेकात ने कहा कि पीएलओ फिलिस्तीनियों और उनके वैध अधिकार के प्रति जॉर्डन के समर्थन को बहुत महत्व देता है।
पेंस ने रविवार को जॉर्डन का दौरा किया और वहां के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अगर इजरायल और फिलिस्तीन इसके लिए सहमत हो जाते हैं तो उनका देश द्विराष्ट्र-समाधान के लिए तैयार है।