विराट कोहली की ‘दबंगई’ के आगे झुकी टीम इंडिया, किसी में नहीं आईना दिखाने की हिम्मत : वीरू
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर विराट कोहली पर तंज किया है। वीरू ने विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा है कि मौजूदा समय में कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो कोहली की गलती को मैदान पर बता सके।
सहवाग ने इसके साथ ही यह भी कहा कि कोहली के सामने कोई खिलाड़ी भी मुंह नहीं खोल सकता है। वीरू ने एक टीवी चैनल पर अपना बयान देते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मैदान पर उन्हें उनकी गलतियां बता सके।’
उन्होंने कहा, ‘हर टीम में चार पांच ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोक सके। अभी कोई भी ऐसा नहीं है जो कोहली को ग़लत फ़ैसला करने पर रोके या टोके।’ हालांकि सहवाग को उम्मीद है कि कोच रवि शास्त्री विराट को सलाह जरूर देते होंगे।
पहले दो टेस्ट में जो टीम चुनी गई थी उसको लेकर भी काफी सवाल उठाया गया है। इतना ही नहीं वीरू ने यहां तक कह डाला था कि कोहली अगर बतौर बल्लेबाज असफल रहते हैं तो उन्हें खुद को अंतिम ग्यारह से बाहर होना चाहिए। कुल मिलाकर पहले दो टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की हार के बाद लगातार आलोचना हो रही है। रहाणे को टीम में जगह नहीं मिलना भी सवालों के घेरे में जबकि रोहित शर्मा का प्रदर्शन विदेशी पिच पर हमेशा खराब रहता है लेकिन वह अब भी टीम में बने हुए है।