अमृतसर मेयर चुनाव से दूर रहे सिद्धू
चंडीगढ़, 23 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को अमृतसर मेयर के चुनाव से दूर बने रहे। सिद्धू मेयर उम्मीदवार के चयन में कांग्रेस नेतृत्व द्वारा नजरअंदाज किए जाने से नाराज हैं। स्थानीय प्रशासन मंत्री सिद्धू ने सोमवार को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह बिना बुलाए कहीं नहीं जाते।
कहा जा रहा है कि सिद्धू इस बात से नाराज हैं कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार जाखड़ ने अमृतसर में महापौर, वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर पद के प्रत्याशियों के चयन में उन्हें नजरंदाज किया।
इससे पंजाब में सत्तासीन कांग्रेस में दरार बढ़ गई है।
मंगलवार को महापौर पद के लिए करमजीत सिंह रिंटू, वरिष्ठ उप महापौर पद पर रमन बख्शी और उप महापौर पद पर यूनुस कुमार निर्वाचित हुए हैं।
इस दौरान सिद्धू खेमे के माने जाने वाले कम से कम 17 पार्षद महापौर के शपथ ग्रहण समारोह को बीच में छोड़कर चले गए।
मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा महापौर चुनाव के दौरान उपस्थित रहे।
सूत्रों के अनुसार, बाजवा ने चुनाव से पहले सिद्धू से संपर्क करने की कोशिश की और उनके घर भी गए, लेकिन उनसे मिल नहीं सके।
सिद्धू ने इससे पहले यह स्वीकार किया था कि अमृतसर का अगला महापौर प्रत्याशी चुनने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया गया।
सिद्धू ने सोमवार को कहा, बिना बुलाए मैं केवल दरबार साहिब जाता हूं। अन्यथा मैं बिना बुलाए कहीं नहीं जाता हूं। मैं और कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मुझे जो कहना था, कह दिया। इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता था।
उन्होंने कहा कि मेयर उम्मीदवारों के चयन में मुख्यमंत्री ने अपने मन का किया और निर्वाचित उम्मीदवारों की जानकारी उन्हें अखबार पढ़कर हुई।
बाजवा ने मीडिया में सिद्धू की नाराजगी छिपाने की कोशिश करते हुए कहा कि हो सकता है कि सिद्धू उस समय अन्य कार्यो में व्यस्त रहे हों।
महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धू को नहीं बुलाए जाने के प्रश्न पर बाजवा ने कहा कि कार्यक्रम की मेजबानी सिद्धू के विभाग (स्थानीय निकाय) द्वारा की गई थी तो उन्हें आमंत्रित करने का तो प्रश्न ही नहीं उठता।
सिद्धू का राजनीतिक घर अमृतसर है और वह अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री के गृह नगर और विधानसभा सीट पटियाला में संजीव बिट्टू महापौर के तौर पर निर्वाचित हुए। बिट्टू मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं।