जकार्ता में 6.1 तीव्रता का भूकंप
जकार्ता, 23 जनवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशिया की राजधानी को 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मंगलवार को हिला कर रख दिया। भूकंप से दर्जनों घरों को नुकसान पहुंचा और इसकी दहशत से लोग सड़कों पर निकल आए।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, भूकंप जकार्ता के दक्षिण पश्चिम से 100 मील दूर दोपहर बाद करीब 1.34 बजे आया। इसका केंद्र हिंद महासागर में स्थित था। इसमें किसी के हताहत होने की कोई तात्कालिक सूचना नहीं है।
रपट में कहा गया है कि राजधानी की इमारतें कई सेकेंड तक हिलती रहीं, कुछ को खाली कराया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप से बनटेन प्रांत के लेबाक जिले के कम से 116 घरों को नुकसान पहुंचा है।
बनटेन प्रांत के सेरांग जिले के कुल 13 घरों और पश्चिम जावा प्रांत के चार घरों को नुकसान पहुंचा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रपट के मुताबिक, जकार्ता के आसपास की ऊंची इमारतों व स्कूलों से दहशत के मारे लोग बाहर निकल गए।
जकार्ता के एक अपार्टमेंट की 35वीं मंजिल पर रहने वाले एक बेल्जियम के व्यापारी मार्कोन स्तूप ने कहा, मुझे ऐसा लगा कि एक विशाल चट्टान इमारत के गलियारे या बाहर गिरा दी गई हो।
उन्होंने कहा, इसके बाद इमारत हिलने लगी और यह तेज होता गया। उन्होंने कहा कि यह एक मिनट से कम समय तक रहा।
सुमात्रा द्वीप के उत्तरी भाग में 2004 में एक शक्तिशाली भूंकप से हिंद महासागर में आई सुनामी में दर्जन भर देशों में करीब 230,000 लोग मारे गए थे। इसमें सबसे ज्यादा लोग इंडोनेशिया में मारे गए।