बीएसएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर को किया छलनी, 4 दिन में 9000 गोले दाग चौकियां और तेल डिपो उड़ाए
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के संघर्षविराम के उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की सरजमीं पर पिछले चार दिनों में बीएसएफ ने मोर्टार के 9000 से ज्यादा गोले दागे। इ
स दौरान कई जगहों पर दुश्मन की चौकियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के तेल डिपो को तबाह करने में भी बीएसएफ को कामयाबी मिली है। बीएसएफ और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि जम्मू से लगी 190 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा का इलाका ”बेहद तनावपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान रविवार शाम से ही इस समूचे इलाके में भारी फायरिंग कर रहा है।’
उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने 19 जनवरी से अब तक मोर्टार के करीब 9000 गोले दागे हैं। पाकिस्तान ने इलाके की शांति भंग करते हुए बीएसएफ की चौकियों और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया था। बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे बार-बार संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में उसने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उसकी चौकियों पर भारी गोलीबारी कर उन्हें तबाह कर दिया।
प्रवक्ता ने दो छोटी वीडियो क्लिप्स भी जारी की हैं। इनमें कथित तौर पर तेल डिपो को तबाह होते दिखाया गया है। जम्मू में सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार से की जा रही गोलीबारी में पांच सुरक्षाकर्मियों समेत 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।