Main Slideमनोरंजनराष्ट्रीय

‘पद्मावत’ देखने जाएं तो पहले करवाएं बीमा,सिनेमा हॉल जलेंगे,जाएंगी जानें : करणी सेना

सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के फैसले पर राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है।

इसके अलावा सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने करणी सेना और राजपूत संगठनों की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें करणी सेना ने फिल्‍म में रानी पद्मिनी का अपमान किए जाने का तर्क दिया था।

‘पद्मावत’ देखने जाएं तो पहले करवाएं बीमा, सिनेमा हॉल जलेंगे, जाएंगी जानें : करणी सेना

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से करणी सेना आगबबूला हो गई है। वह कोर्ट के फैसले को हजम करने के मूड में नहीं दिख रही। नाखुश करणी सेना ने सिनेमाघरों को जला डालने की धमकी दे दी है। मध्य प्रदेश के झाबुआ में करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर फिल्म दिखाई गई तो सिनेमा हॉल जला दिए जाएंगे, लोगों की जान जाएगी। जो कोई भी फिल्म देखने की सोच रहा है, वह पहले अपना बीमा जरूर करवा लें।

करणी सेना ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट आदेश दे सकता है, लेकिन करोड़ों लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेल सकता। हम सरकार से मांग करते हैं कि फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए नहीं तो सिनेमा हॉल जल जाएंगे।

फिल्म के रिलीज से राज्य में माहौल खराब होने की दलील पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्‍मा राज्यों का है। कोर्ट ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार का हवाला दिया है। साथ ही कहा कि जब यूपी सरकार हालात संभाल सकती है तो ये दोनों सरकारें क्‍यों नहीं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close