राष्ट्रीय
भारतीय दूतावास विदेशों में रह रहे भारतीयों को आधार कार्ड जारी करें : कांग्रेस
पणजी, 23 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष शांताराम नाईक ने मंगलवार को कहा कि भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को प्रवासी भारतीयों को आधार कार्ड जारी करना चाहिए। नायक ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों को आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए भारत आने की मौजूदा प्रक्रिया काफी परेशान करने वाली है।
नायक ने लिखा, सरकार को सभी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और अन्य जगहों पर विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए आधार कार्ड जारी करना चाहिए।
नायक ने लिखा, यह बिल्कुल व्यवहारिक नहीं है कि विदेशों में रह रहे भारतीय केवल आधार कार्ड पाने के लिए भारत आएं।
गोवा के 2 लाख से ज्यादा कामगार यूरोप और खाड़ी देशों में काम करते हैं।