राष्ट्रीय
दिल्ली, एनसीआर में 42 दिन बाद हल्की बारिश
नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 42 दिनों तक मौसम शुष्क रहने के बाद मंगलवार को हल्की बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे। क्षेत्र में सोमवार देर रात से रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही।
निजी मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, जनवरी के दौरान दिल्ली में औसतन 19.3 एमएम बारिश होती है।
भारत मौसम विभाग ने कहा कि इस साल कोई बारिश नहीं हुई और दिल्ली ने अब तक का सबसे बड़ा, 42 दिनों का शुष्क मौसम देखा। आने वाले दिनों में बारिश नहीं होगी लेकिन कोहरे के रहने के आसार हैं।
सुबह का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सत्र के औसत तापमान से दो डिग्री ऊपर है। मौसम में सुबह 8:30 बजे तक आद्र्रता 84 फीसदी बनी हुई थी।
अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।