उत्तर कोरिया ने किम की तस्वीरों और ध्वज को जलाने की निंदा की
सियोल, 23 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया में आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों में उसकी भागीदारी के खिलाफ एक प्रदर्शन रैली के दौरान अपने राष्ट्रीय ध्वज व नेता किम जोंग-उन की तस्वीरों को जलाए जाने की निंदा की। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी द्वारा प्रकाशित एक लेख में प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया के रूढ़िवादियों पर आरोप लगाया कि वह बड़ी मुश्किल से ठीक हुए अंतर-कोरियाई संबंधों को इस तरह की अनैतिक व लापरवाह प्रतिक्रियाओं से बिगाड़ रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, लेख में इस आरोप लगाया गया है कि इस तरह के कार्यो को धुर-दक्षिणपंथी कोरियाई पैट्रियाट पार्टी के नेता अंजाम दे रहे हैं और साथ ही इस तरह की घटना को ‘अक्षम्य अत्याचार’ करार दिया।
लेख में उन आरोपों को भी खारिज कर दिया गया जिसमें यह कहा जा रहा था कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को पूरा करने के लिए समय पाने की कोशिश में खेलों में भाग ले रहा है। साथ ही लेख में उत्तर कोरिया पर दक्षिण कोरिया-अमेरिकी गठबंधन को बाधित करने और संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों से बाहर निकलने का प्रयास के आरोपों का भी खंडन किया गया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान जारी किया जिसमें प्योंगचेंग खेलों में उत्तर कोरिया की भागीदारी का लोगों से समर्थन करने का आग्रह किया गया है। साथ ही इसमें राष्ट्रपति मून-जे इन की इस बात को दोहराया गया है कि इस कदम से कोरिया प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता लाने में मदद मिलेगी।
बयान में आग्रह किया गया है कि खेलों के लिए उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत गर्मजोशी से किया जाए। खेल नौ फरवरी से शुरू होंगे।