राष्ट्रीय
ताज नगरी आगरा में बौंछारें
आगरा, 23 जनवरी (आईएएनएस)| बसंत पंचमी के एक दिन बाद मंगलवार को ताज नगरी आगरा में धूप खिलने से मौसम सुहावना हुआ, लेकिन कुछ ही देर में बादल छाने और हल्की बौंछारों से ठंढ बढ़ गई। बौंछारें पड़ने पर खुशी जताते हुए किसान राम नरेश ने कहा कि तापमान में गिरावट और नमी गेंहू की फसल के अच्छे होने में मददगार है।
न्यूनतम तापमान पिछले सप्ताह से पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, लेकिन दिन के तापमान में वृद्धि ठंड से राहत दिलाने वाली है।
ताज गंज इलाके में मंगलवार को कुछ मिनट तक ही बौछारों पड़ीं, लेकिन आसमान पर छाए घने बादल बारिश होने का संकेत दे रहे हैं।