अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की का सीरिया में सैन्य अभियान को आफरीन तक सीमित करने से इनकार

अंकारा, 23 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की ने कहा है कि उसने रूस या किसी अन्य देश को इस बात की गारंटी नहीं दी है कि सीरिया में उसका सैन्य अभियान आफरीन तक सीमित रहेगा। तुर्की के उप प्रधानमंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा कि अमेरिका समर्थित पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के खिलाफ तुर्की के अभियान पर सीमाएं लगाने का अधिकार किसी को नहीं है।

इसी बीच, विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी उन रूसी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि सीरियाई सीमा पर तुर्की सैन्य अभियान को आफरीन तक सीमित कर दिया गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘एनादोलू’ ने अधिकारी के हवाले से बताया कि तुर्की ने रूस के साथ ऐसे कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है।

तुर्की ने शनिवार को ‘ऑपरेशन ओलिव ब्रांच’ शुरू किया था जिसके तहत उसने वाईपीजी को आफरीन के खदेड़ने के लिए उसके ठिकानों पर कई हवाई हमले किए।

तुर्की का कहना है कि वाईपीजी, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से संबद्ध एक आतंकवादी संगठन है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close