राष्ट्रीय

दिल्ली : सिसोदिया ने विधायकों को ‘अयोग्य’ करार दिए जाने पर जनसमर्थन मांगा

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को लिखे एक खुले पत्र में 20 आप विधायकों को ‘लाभ का पद’ लेने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ लड़ाई में उनका समर्थन मांगा।

सिसोदिया द्वारा ट्वीट किए गए एक पत्र में उन्होंने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर बाधाएं डालकर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को काम न करने देने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘देशभर में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता’ से डरी हुई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा 20 आप विधायकों को अयोग्य करार देने की सिफारिश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मंजूरी दिए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर केंद्र दिल्ली के विकास में बाधा डाल रहा है।

उन्होंने लिखा, ये विधायक किसी तरह का लाभ लिए बिना राष्ट्रीय राजधानी के विकास में योगदान दे रहे थे, वे जुनून के साथ काम कर रहे थे।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने इन 20 विधानसभा क्षेत्रों पर दोबारा चुनाव थोप कर दिल्ली के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया है। इन चुनावों पर जनता का धन ‘अनावश्यक’ बर्बाद किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close