अन्तर्राष्ट्रीय
थाईलैंड में बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत
बैंकॉक, 22 जनवरी (आईएएनएस)| थाईलैंड में सोमवार को एक बाजार में हुए बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एफे को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि याला शहर के पिमोलचाय बाजार में एक खड़ी मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था। याला शहर समान नाम (याला) के प्रांत की राजधानी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बम को एक पोर्क स्टॉल के पास लगाया गया था।
पट्टानी, याला और नाराथीवाट के दक्षिणी प्रांत में 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और आपातकाल लागू होने के बावजूद हमलों में छोटे हथियारों और बमों का इस्तेमाल बार बार हो रहा है।
निगरानी संगठन डीप साउथ वॉच के अनुसार, 2004 में मुस्लिम अलगाववादी आंदोलन द्वारा अपना हथियारबंद संघर्ष शुरू करने के बाद से क्षेत्र में हुई भिड़ंतों में 6700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।