उत्तरी कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम
सियोल, 22 जनवरी (आईएएनएस)| इस साल प्योंगचांग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में हिस्सा ले रही उत्तरी कोरिया की टीम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को हाई-स्पीड ट्रेन से गांगेनेयुंग से सियोल का सफर किया।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी कोरिया की सात सदस्यीय टीम की सुरक्षा के लिए पुलिस की बड़ी टीम तैनात की गई है।
प्योंगचांग में नौ फरवरी से होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों में उत्तरी कोरिया का 140 सदस्यीय सामजियोन ऑरकेस्ट्रा प्रस्तुति देगा।
उत्तरी कोरिया का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी में में कई कांसर्ट हॉल का दौरा करेगा और इसके बाद वापस चला जाएगा।
उत्तरी कोरिया के इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व योन सोन-वोल कर रही हैं। वह देश के सबसे मशहूर बैंड मोरानबोंग की प्रमुख हैं। ऐसी अफवाह भी हैं कि वोल उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग-उन की प्रेमिका भी हैं।
दक्षिण कोरिया में उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के प्रवेश ने कई नागरिकों और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।