राष्ट्रीय
‘आतंकवादियों के परिजनों का उत्पीड़न बंद हो’
जम्मू, 22 जनवरी (आईएएनएस)| नेशनल कांफ्रेंस के विधायक अब्दुल माजिद लारमी ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर सरकार से आतंकवादियोंके परिजनों, संबंधियों और पड़ोसियों का ‘उत्पीड़न’ बंद करने की मांग की।
दक्षिण कश्मीर के होमशालिबग विधानसभा क्षेत्र के विधायक लारमी ने महबूबा मुफ्ती सरकार से पूछा, उनके परिवारों का क्या दोष है और उनके परिजनों और पड़ोसियों का उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है?
उन्होंने कहा, सुरक्षा बल उनके घर और वाहन क्षतिग्रस्त कर देते हैं। यह रोज क्यों होता है। अगर कोई आतंकवादी है, तो इसमें उसके परिजनों और संबंधियों का क्या दोष है?