अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा के प्रधानमंत्री डब्ल्यूईएफ बैठक में शिरकत करेंगे

ओटावा, 22 जनवरी (आईएएनएस)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में शिरकत करने के लिए सोमवार को स्विट्जरलैंड के दावोस के लिए रवाना होंगे। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से बताया, ट्रूडो इस चार दिवसीय बैठक के दौरान अन्य वैश्विक नेताओं, वैश्विक कारोबारी दिग्गजों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

इस साल के सम्मेलन का विषय ‘खंडित विश्व में साझा भविष्य का सृजन’ है। इस साल का यह सम्मेलन वैश्विक शासन में सुधार और सभी के लिए कारगर अधिक सतत अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण के लक्ष्य से सहयोग हेतु सशक्त एवं रोचक अवसरों को तलाशने के लिए सभी क्षेत्रों के अग्रणियों को प्रोत्साहित करेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, दावोस में ट्रूडो के साथ नवाचार, विज्ञान एवं आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बैंस, वित्त विधेयक मंत्री मॉन्र्यू, विदेशी मामलों की मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और मिनिस्टर ऑफ स्टेटस ऑफ वुमेन मरियम मोंसेफ भी होंगी। इस बैठक के दौरान हर किसी के पास अपने कार्यक्रमों का एजेंडा होगा।

विश्व आर्थिक मंच की स्थापना 1971 में गैर लाभकारी संगठन के तौर पर हुई थी। यह सार्वजनिक-निजी सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जिसका मकसद विश्व की दशा में सुधार लाना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close