दिल्ली गोदाम आग्निकांड की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस
नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बवाना गोदाम आग हादसे की न्यायिक जांच की रविवार को मांग की है। इस आग हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है।
पश्चिम दिल्ली में घटनास्थल के दौरे के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा, हम शनिवार शाम बवाना औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग की न्यायिक जांच की मांग करते हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने अपने विभागों को बचाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। हम निष्पक्ष जांच के लिए न्यायिक जांच की भी मांग करते हैं।
प्लॉस्टिक गोदाम में लगी आग में 10 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मामले से संबंधित सभी दिल्ली सरकार के विभागों जैसे दिल्ली फायर सर्विस, भूमि, उद्योग व प्रदूषण साथ ही नगर निगमों की भी जांच होनी चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल की उनके ‘असंवेदनशील बयान’ के लिए निंदा की।
माकन ने कहा, उन्होंने असंवेदनशील बयान दिया। उन्हें अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है और भारतीय जनता पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
माकन ने अग्रवाल के कथित वीडियो का जिक्र किया, जिसमें अग्रवाल कह रही हैं, इस फैक्ट्री का लाइसेंस हमने दिया है। इस वजह से हम इस मुद्दे पर नहीं बोल सकते।
कांग्रेस नेता ने कहा कि गोदाम के मजदूरों ने उनसे कहा कि आग लगने के दौरान परिसर का ताला बाहर से बंद था।
उन्होंने आरोप लगाया, परिसर में अनधिकृत रूप से निर्माण किए गए थे, जिससे सभी बचने के रास्ते बंद हो गए थे।
उन्होंने कहा कि शनिवार को छुट्टी के दिन 50 से ज्यादा मजदूर परिसर में काम कर रहे थे।
दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए माकन ने कहा कि बवाना सरकारी अस्पताल का गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) भी लंबे समय से काम नहीं कर रहा है।
उन्होंने कहा, लोगों ने मुझसे कहा कि बीते दो महीने से आईसीयू बंद पड़ा है। यह जानकर दुख हुआ कि एक औद्योगिक क्षेत्र के अस्पताल का आईसीयू काम नहीं कर रहा है। हम मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द आईसीयू में कामकाज शुरू करे।
दिल्ली पुलिस ने गोदाम के मालिक मनोज जैन को आग हादसे के बाद गिरफ्तार किया है।