10 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर चलाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर
हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी के अंत तक दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा (okinawa) ने दिसंबर 2017 में भारतीय बाजार में ई-स्कूटर ‘प्रेज’ को उतारा था। ओकिनावा का हाईस्पीड स्कूटर है प्रेज। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 59,889 रुपए है। जानकारी के मुताबिक देश में जनवरी के अंत तक ओकिनावा के ई-स्कूटर ‘प्रेज’ की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले इस स्कूटर की दिल्ली में डिलीवरी की जाएगी। इसके बाद यह देश के अन्य हिस्सों में मिलना शुरू होगा।
ओकिनावा का दावा है कि इस स्कूटर का उपयोग करने पर एक किलोमीटर के सफर को तय करने का खर्च महज 10 पैसा ही आएगा। यानी ग्राहकों के बल्ले बल्ले हो जाएगी।
इस ई-स्कूटर में 1000 वॉट की इलैक्ट्रिक मोटर लगी है जो 3.35 बीएचपी की पावर पैदा करती है। इसे 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक दौड़ाया जा सकेगा।
इलैक्ट्रिक स्कूटर को बनाने में कम्पनी ने सेफ्टी का भी ध्यान रखा है। 12 इंच के व्हील्स के साथ इस ई-स्कूटर के फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक्स दी गई हैं।रियर में सिंग्ल डिस्क ब्रेक है जो 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर आसानी से स्कूटर को कम दूरी में भी रोकने में मददगार होगी।