राष्ट्रीय

मप्र : भाजपा के महासंपर्क अभियान का दूसरा चरण 11 फरवरी से

भोपाल ,19 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में बूथ स्तर पर पकड़ मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा चलाए जा रहे पं़ दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन कार्य विस्तार योजना के महासंपर्क अभियान का दूसरा चरण 11 फरवरी से शुरू होगा।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री सत्येंद्र भूषण सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि महासंपर्क अभियान का दूसरा चरण पं. उपाध्याय की पुण्यतिथि से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। इसकी तैयारियों के लिए संभाग जिला एवं मंडल स्तर पर बैठकें होंगी।

सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस दूसरे चरण में पार्टी के अल्पकालीन विस्तारक बूथ स्तर तक पहुंचकर संपर्क और संवाद करेंगे। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ ही रचनात्मक कार्य पौधरोपण, पर्यावरण, जैविक खेती, गौ संरक्षण एवं स्वयंसहायता समूह से चलने वाले कार्य जैसे प्रकल्पों के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

इसके अलावा सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी विस्तारक घर-घर संपर्क करेंगे। कार्य विस्तार योजना के दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर आयोजित होने वाली संभागीय, जिला एवं मंडल बैठक के लिए पार्टी के जिला अध्यक्षों को पत्र लिखा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close