जम्मू एवं कश्मीर को भारत, पाकिस्तान के बीच दोस्ती का सेतु बनना चाहिए : महबूबा
श्रीनगर, 21 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि उनके राज्य को भारत व पाकिस्तान के बीच दोस्ती का सेतु बनना चाहिए न कि युद्ध का मैदान।
महबूबा ने दोनों देशों के नेतृत्व से ऐसा करने की अपील की। महबूबा ने कहा कि मौजूदा समय में जम्मू एवं कश्मीर नियंत्रण रेखा व अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रक्तपात जारी है। महबूबा बारामूला जिले के शीरी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पुलिस भर्ती की पासिंग आउट परेड में बोल रही थीं।
उन्होंने कहा, देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और हमारे राज्य में इसका विपरीत हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने देश के लिए बलिदान करते हुए पेशवर कठिन चुनौतियों का बहादुरी से सामना करने के लिए पुलिस की तारीफ की।
उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा, कानून व व्यवस्था को संभालते हुए आपको शांति के लिए अपने भाइयों का सामना करना होता है और उस समय धैर्य से कार्य लेना होता है।