Uncategorized

एचपीसीएल सौदे के लिए सारे विकल्प खुले हैं : ओएनजीसी

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| देश में तेल व गैस अन्वेषण के क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने रविवार को कहा कि एचपीसीएल के अधिग्रहण के लिए इसके ‘सारे विकल्प’ खुले हुए हैं, जिनमें संसाधनों का संग्रहण और धन के लिए अल्पकालिक उधारी शामिल हैं।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) भी भारत सरकार का उपक्रम है और नवरत्न की श्रेणी में आता है।

ओएनजीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सुधीर वासुदेव ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, इस सौदे के लिए लिए हमारे पास कई विकल्प खुले हुए हैं। धन जुटाने के लिए एक विकल्प आंतरिक संग्रह है। इसके अलावा आंतरिक उधारी और तरल परिसंपत्तियां आदि हैं। हम उपलब्ध सबसे लाभकारी विकल्प का उपयोग करेंगे।

ओएनजीसी ने शनिवार को एचपीसीएल में केंद्र सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी, जिसका मूल्य 36,900 रुपये से ज्यादा है, का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close