रूस, अमेरिका ने सीरिया में तुर्की के सैन्य अभियान पर चर्चा की
मास्को, 21 जनवरी (आईएएनएस)| रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिका के रेक्स टिलरसन ने सीरिया के आफरीन में तुर्की की सेना द्वारा कुर्दिश बलों के ठिकानों पर बमबारी के बाद उत्तरी सीरिया में स्थिरता सुनिश्चित करने पर फोन पर चर्चा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि लावरोव और टिलरसन के बीच संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में सीरिया संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई।
शनिवार को तुर्की के तीन एफ-16 विमानों ने तुर्की की सीमा के पास उत्तरी सीरिया के कुर्दिश नियंत्रित आफरीन में 11 हवाई हमले किए जो इस क्षेत्र में सीरियाई कुर्द लड़ाकों के खिलाफ तुर्की के सैन्य अभियान की आधिकारिक शुरुआत है।
रूस ने आफरीन से अपने सैनिकों को हटा लिया है और विरोधी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है।