कोहली के आगे बीसीसीआई भी नतमस्तक
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का डंका पूरे विश्व क्रिकेट में बजता है। दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया की बुरी पराजय हो चुकी है। इस हार के बाद टीम इंडिया की कड़ी आलोचना हो रही है।
क्रिकेट के कई जानकारों ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी सवाल खड़ा किया है लेकिन इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी कोहली और बीसीसीआई पर जमकर हमला ेबोला है।
गुहा ने एक ओर जहां बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के अधिकारियों को निशाने पर लिया है। इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोर्ड के अधिकारी विराट कोहली को जितना पूजते हैं, उतना तो केंद्र सरकार में कैबिनेट के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं पूजते होंगे। दरअसल गुहा ने टेलीग्राफ में यह सब लिखा है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) के सदस्य भी रह चुके है गुहा। बता दें कि बोर्ड की गडबडिय़ों का जब जिक्र किया था उन्होंने चार महीने पहले ही अपना पद छोड़ दिया था। उन्होंने अपने कॉलम में रवि शास्त्री को लेकर भी निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि शास्त्री बेहद कमजोर कोच है और उनकी कमियां घरेलू मैदानों पर जीतने से छुप गई। अब जब विदेशी जमीन पर टीम इंडिया फेल हुई तो उनकी सारी कामियां सामने आ गई है।
इतना ही नहीं गुहा ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाली सलाहकार समिति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कुंबले को हटाकर रवि शास्त्री जैसे साधारण क्रिकेटर को केवल इसलिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया क्योंकि इन लोगों ने कोहली के रूतबे के आगे समर्पण कर दिया। कुल मिलाकर उनके इस नये कॉलम से एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में हडक़म्प मचना तय है। हाल के दिनों में कोहली का रूतबा लगातार क्रिकेट जगत में बढ़ रहा है। दरअसल मैदान पर कोहली का बल्ला सचिन से भी कुछ ज्यादा तेज चल रहा है। ऐसे में विश्व क्रिकेट में भी कोहली के सामने अन्य क्रिकेटर फेल नजर आ रहे हैं।