खेल

पीडब्ल्यूएल-3 : मुम्बई के आखिरी लीग मुकाबले में साक्षी मलिक का कड़ा इम्तिहान

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 में सोमवार को होने वाले मुकाबले में मुंबई महारथी के लिए न सिर्फ पंजाब रॉयल्स पर जीत दर्ज करना अहम होगा बल्कि उसे अच्छे अंतर से भी जीत हासिल करनी होगी। मुंबई महारथी और पंजाब रॉयल्स के बीच का यह अहम मुकाबला सोमवार को शाम सात बजे राजधानी दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।

इस मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण साक्षी मलिक का मुकाबला है। उनके सामने वल्र्ड चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता लातविया की पहलवान अनास्तसिजा होंगी, जो गीता फोगट को 14-2 और सरिता को 7-0 के एकतरफा अंतर से हरा चुकी हैं।

इसके बाद, दूसरी बड़ी टक्कर यूरोपीय चैम्पियन इलियास बेकबुलातोव और ओलिम्पिक चैम्पियन सोसलान रामोनोव के बीच होगी। दोनों पहलवान रूस से हैं और एक-दूसरे की ताकत से वाकिफ हैं।

इसके अलावा 50 किलो में मुंबई की सीमा और पंजाब की निर्मला देवी के बीच मुकाबले में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है। सीमा तेजी से उभरती पहलवान हैं, जबकि निर्मला के पास अधिक अनुभव है। हेलन मारूलिस को हराकर सबको चौंकाने वाली पूजा ढांडा का एक और इम्तिहान ओडुनायो से होगा।

पंजाब टीम के को-ओनर धर्मपाल राठी ने कहा, हम दूसरी टीमों का सम्मान करने की नीति पर आज भी चल रहे हैं। इस मुकाबले में आपको एक-दो उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।

मुंबई महारथी के सह-मालिकमूलचंद शेरावत ने कहा, हमारी टीम में देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। हमें विश्वास है कि इस आखिरी बाधा में हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close