आईएसएल 4 : आज घर में गोवा से हिसाब चुकता करने उतरेगा केरल
कोच्चि, 21 जनवरी (आईएएनएस)| केरला ब्लास्टर्स आज घर में एफसी गोवा से हिसाब चुकता करने उतरेगा। उसे अच्छी तरह पता है कि अगर उसने गोवा को हरा दिया, तो वह हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन की तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा। दोनों टीमें जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच को जीतकर न सिर्फ केरल की टीम अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी बल्कि वह पहले चरण में गोवा के हाथों मिली शर्मनाक हार का हिसाब भी बराबर करना चाहेगी।
केरल की टीम ने चौथे सीजन की निराशाजनक शुरुआत की थी। उसने शुरुआत सात में सिर्फ एक मैच जीता था और इस कारण उसके मुख्य कोच रेने मुलेस्टीन ने इस्तीफा भी दे दिया था। उनके जाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स बतौर मुख्य कोच उसके साथ जुड़े और टीम को एक नया आत्मविश्वास दिया। इसके बाद टीम ने चार मैचों में से सात अंक जुटाए और साथ ही अपनी लय हासिल की।
केरल के लिए हालांकि अच्छी लय में चल रही गोवा को रोक पाना आसान नहीं होगा। खासतौर पर स्पेनिश फारवर्ड फेरान कोरोमिनास और मैनुएल लैंजारोते को रोकना उसके लिए काफी मुश्किल होगा। जेम्स ने हालांकि कहा कि अपने जुनूनी दर्शकों की मदद से उनकी टीम इस चुनौती में खरा उतरने का प्रयास करेगी।
एफसी गोवा को भी पता है कि केरल ने बीते चार मैचों में किस तरह का बदलाव दिखाया है, ऐसे में उसके लिए इस टीम को दोबारा हरा पाना आसान नहीं होगा। स्टार स्पेनिश स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास ने केरल के खिलाफ ही आईएसएल की सबसे तेज हैट्रिक लगाई थी।
गोवा की टीम अभी 16 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है और इस साल लीग में उसके डिफेंस ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है। कोच ने यह स्वीकार किया है कि उनका डिफेंस मुश्किल क्षणों में बिखर जाता है लेकिन उनके मुताबिक उनकी टीम की आक्रमण पंक्ति का कोई जवाब नहीं है।