Uncategorized
सिर्फ मूल पटकथा वाली फिल्में करना चाहते हैं टॉम फोर्ड
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)| फैशन डिजाइनर से निर्देशक बने टॉम फोर्ड हर चीज के नियंत्रण में रहना पसंद करते हैं और उनका कहना है कि वह सिर्फ मूल पटकथा वाली फिल्मों पर काम करना चाहते हैं।
फोर्ड ने एक बयान में कहा, मुझे अनियंत्रित रहना पसंद नहीं है, तो अगर यह किसी और व्यक्ति के द्वारा नियंत्रित किया जाता है और अगर मैं उस चीज का कर्ता-धर्ता नहीं हूं, तो मैं पटकथा भी नहीं पढ़ता।
उन्होंेने कहा, फिर यह कितना ही लुभावना क्यों न हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं यह नहीं चाहता। तो मैं इसे विकसित करने और सही चीज ढूंढ़ने के लिए जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं।
फैशन उद्योग में लंबी पारी खेलने के बाद फोर्ड ने 2009 में फिल्म ‘अ सिंगल मैन’ से बतौर निर्देशक आगाज किया था।