अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने विदेशी निगरानी कार्यक्रम की अवधि बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए

वाशिंगटन, 20 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादित विदेशी निगरानी कार्यक्रम का नवीनीकरण करने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। विदेशी खुफिया निगरानी अधिनियम (एफआईएसए) की धारा 702 के रूप में पहचाने जाने वाले इस विधेयक की अवधि छह वर्ष तक बढ़ गई है।

इससे पहले इस विधेयक की अवधि शुक्रवार को समाप्त होने जा रही थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, यह अधिनियम विदेशी खुफिया जानकारी संग्रहित करने के लिए एफआईएसए की धारा 702 के तहत अमेरिकी अधिकारों का नवीनीकरण करता है।

बयान के मुताबिक, यह हमारे देश के रक्षकों को ऐसी जानकारियां साझा करने की अनुमति देता है, जिससे आतंकवादी हमलों और साइबर अपराधों से निपटा जा सके।

साल 2013 में व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा खुफिया दस्तावेज लीक करने के बाद अमेरिकी और विदेशी नागरिकों के फोन और ऑनलाइन डेटा को खुफिया तरीके से संग्रहित करने को लेकर अमेरिकी सरकार की व्यापक आलोचना होती रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close